निवाई (लालचंद सैनी): हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर गुरुवार को खंडेलवाल धर्मशाला में लहरिया महोत्सव व सामुहिक सहभोज का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं में भारी उत्साह रहा। लहरिया महोत्सव को लेकर खंडेलवाल समाज की सभी महिलाएं लहरियां पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान धर्मशाला परिसर में अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई, जिसमें महिलाओं ने उत्साह से बढ़ चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व युवाओं ने डीजे पर चल रहे सावन के गीतों पर जमकर नृत्य किया। इसके बाद सहभोज का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के सभी लोगों ने भागीदारी निभाई। इस अवसर पर ब्रजमोहन खंडेलवाल, जगदीश टोडवाल, राजेश काचरिया, कपिल खंडेलवाल, कालू धामाणी, दीपक गुप्ता, शिवकुमार घीया, गोपाल काठ, सुरेश गुप्ता, रामकिशन टोडवाल, गोपी टोडवाल, अरविन्द कुमार, जगदीश अणतपुरा, नरेश ओड, चन्द्रकला, संतोष खंडेलवाल, संतोष गुप्ता, राजकुमारी, डिम्पल खंडेलवाल, प्रेमलता, रेखा बस्सी, ऋतु टोडवाल व शालू सहित समाज के कई महिला-पुरूष मौजूद थे।
लहरिया महोत्सव का हुआ आयोजन: महोत्सव को लेकर हुई कई प्रतियोगिताएं महिलाओं में भारी उत्साह
By -
July 25, 2025
0
Tags: