पूर्व सरपंच बंशीधर बोहरा की पुण्यतिथि पर किया पौधारोपण, बंशी वाले मंदिर में किया हरिनाम संकीर्तन

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): पूर्व सरपंच झिलाय स्वर्गीय बंशीधर बोहरा की 17वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में झिलाय रोड पर रिको एरिया में स्थित कैलाश उद्योग में पौधारोपण किया गया। इस दौरान कैलाश उद्योग के निदेशक विष्णु बोहरा ने बताया कि पूर्व सरपंच स्व.बोहरा की 17 वीं पुण्यतिथि पर पौधरोपण करके बंशीवारा मंदिर में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व सरपंच बंशीधर बोहरा एक मिलनसार, समाजसेवी, व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी थे। वह सरल स्वभाव, अनुभवी व दूरगामी सोच वाले व्यक्ति थे। वह समाज सेवा के साथ-साथ ईश्वर में भी सच्ची आस्था रखते थे। उनका अधिकतर समय भगवान की पूजा-पाठ व समाजसेवा में व्यतित रहा। वह निस्वार्थ भावना से समाज की सेवा करते रहे है। उन्होंने कहा कि झिलाय के लोगों ने उनको भरपूर प्यार व स्नेह देकर ग्राम पंचायत झिलाय के सरपंच के पद पर आसीन किया था। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में वैदिक काल से ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण का चलन आ रहा है। उन्होंने कहा कि वैदिक काल से ही पेड़ पौधों को ईश्वर के रूप में मानते हुए उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। संकीर्तन में भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी। जिस पर भक्तों ने जमकर भक्ति नृत्य किया। इस अवसर पर कैलाशचंद बोहरा, ताराचंद बोहरा, प्रेमचन्द बोहरा, विष्णु कुमार बोहरा, राजेन्द्र कुमार बोहरा, त्रिलोक चंद बोहरा, महेश मिश्रा, सुरेश बोहरा, बाबू सोनी, मनीष पारीक, केदार शर्मा, राहुल बोहरा, ममता बोहरा एण्ड ग्रुप, रीमा जैन, कैलाश विजय, राजेश कुमार व मनीष कुमार लावा सहित कई कार्यकर्ताओं ने बील्वपत्र, चीकू, आम एवं अशोका सहित कई छायादार व फलदार पौधे लगाकर उनके देखरेख करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!