पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बिरला स्कूल पिलानी में राजस्थान तैराकी संघ के तत्वावधान में तथा जिला तैराकी संघ झुंझुनूं द्वारा जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ.अमरदीप शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में बिरला स्कूल पिलानी, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी, बिरला बालिका विद्यापीठ विद्यालयों सहित क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ ध्वज फहराकर एवं उद्घाटन संकेत के साथ किया गया। इस अवसर पर लाल साहब सिंह बिरला स्कूल पिलानीज़िन्दगी धर्मेन्द्र नांगल बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी, बिरला बालिका विद्यापीठ के कोच संदीप घोष एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अब तक की पदक तालिका के अनुसार बिरला स्कूल पिलानी (बालक वर्ग 2) में 9 स्वर्ण, 6 रजत, 2 कांस्य प्राप्त किए। बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी (बालक वर्ग 1) में 5 स्वर्ण, 7 रजत, 4 कांस्य प्राप्त किए। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का चयन 12 से 14 जुलाई 2025 को कोटा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। संघ द्वारा इस बात पर भी चर्चा की गई कि झुंझुनूं जिले में तैराकी को और व्यापक स्तर पर कैसे बढ़ावा दिया जाए तथा अधिक से अधिक बच्चों को इससे जोड़ा जा सके। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह, डेविंग हेडमास्टर सुरेन्द्र प्रकाश आनंद, जूनियर हेडमास्टर बुपन शर्मा, बर्सर अनिल अवस्थी, छात्रावास अधीक्षक रहमतुल्ला खान, वरिष्ठ समन्वयक ने विद्यार्थियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आगामी स्पर्धाओं के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया।
3/related/default