झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर पीठ के न्यायाधीपति अशोक जैन का दो दिवसीय झुंझुनूं प्रवास के दौरान शनिवार सुबह सर्किट हाउस में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ.डीएन तुलस्यान, एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, रोहिताश्व बंसल एवं सुनिल तुलस्यान ने न्यायाधिपति अशोक जैन का साफा, दुपट्टा एवं शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण के साथ राजदरबार का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया। विदित है कि मृदुभाषी न्यायाधीपति अशोक जैन वर्तमान में झुंझुनूं न्यायालयों के निरीक्षण न्यायाधिपति भी है। जैन झुंझुनूं के जिला एवं सत्र न्यायाधीश (डिस्ट्रिक्ट जज) रह चुके हैं। उनके जिला जज झुंझुनूं कार्यकाल के दौरान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत के साथ डॉ.डीएन तुलस्यान सदस्य स्थायी लोक अदालत झुंझुनूं ने कार्य करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न सेवा प्रकल्पों में भी उत्कृष्ट सहभागिता निभाई। न्यायाधीपति अशोक जैन ने राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के पूर्व सदस्य सचिव पद पर रहकर न्याय तक पहुंच को बढ़ावा देने की दिशा में काफी काम किया है। आपकी पेंडेंसी मुकदमों के निस्तारण की क्षमता अद्वितीय है।
3/related/default