झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले में अपराध की स्थिति की समीक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग आयोजित की। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत (RPS), एएसपी महिला अपराध विशेष अनुसंधान इकाई हेमंत कुमार (RPS), वृताधिकारीगण और थानाधिकारीगण उपस्थित रहे। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले में हुए अपराधों की संख्या, प्रवृत्ति और पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित अभियानों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी लंबित मामलों की शीघ्र जांच कर पीड़ितों को राहत देने के निर्देश दिए। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर विशेष ध्यान देने और ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
एसपी उपाध्याय ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी, संपत्ति संबंधी अपराधों का पता लगाने और संगठित अपराधों पर लगाम कसने की आवश्यकता जताई। थानों में पड़े पुराने वाहनों के निस्तारण, परिवादियों के साथ शालीन व्यवहार, शराब पीकर वाहन चलाने, काली फिल्म, गाटर वाले वाहन और बिना हेलमेट दोपहिया चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गश्त बढ़ाने, नशीले पदार्थों, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत होने वाले अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई करने को कहा। साथ ही, बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने और साइबर ठगों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपायों पर भी चर्चा की गई। एसपी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।