चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): वार्ड नं. 1 स्थित पंडित गणेश नारायण बालाजी मंदिर के पास चेयरमैन ओमप्रकाश हजारी लाल सैनी मेमोरियल सेवा संस्थान के सौजन्य से नेत्र रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सेंटर फॉर साइट झुंझुनूं की चिकित्सा टीम ने मरीजों की आंखों की जांच की और उन्हें जरूरी दवाइयां व चश्मों के नंबर बताए। शिविर में कुल 142 मरीजों की नेत्र जांच की गई और सभी को निशुल्क दवाइयां दी गईं। शिविर के सफल संचालन में श्रीराम सैनी, रामजीलाल सांखला, चिड़ावा ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल सैनी, मुकेश सैनी, संदीप सैनी, शंकरलाल सांखला, लीलाधर माखरिया, सुभाष माखरिया, रामनिवास माखरिया, संत कुमार, कृष्ण, हजारी लाल, जगदीश स्वामी, संजय जमालपुरिया, पवन सैनी, राजेश बालाजी, सुशील सैनी सहित कई स्थानीय जनों का योगदान रहा।
सेवा संस्थान द्वारा बताया गया कि अगला नेत्र जांच शिविर आगामी 10 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय विद्यालय स्कूल चिड़ावा में आयोजित किया जाएगा।