चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): मुख्य बाजार स्थित बावलियां बाबा की साधना स्थली चौरासी मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय भगवान भोलेनाथ के ब्यावला (विवाह) महोत्सव का समापन मंगलवार को भोलेनाथ के विवाह कार्यक्रम के साथ हुआ। पूनम विनोद चौरासिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां सजाई गईं और बड़े ही धूमधाम से विवाह का आयोजन किया गया। भोलेनाथ सज-धजकर डीजे के साथ बारात में शामिल हुए, जहां भक्तों ने पुष्प वर्षा करते हुए और भजनों पर नृत्य करते हुए शिवजी का ढूकाव (स्वागत) किया। बारात में महिलाओं और बच्चों ने भोलेनाथ के भजनों पर खूब जमकर नृत्य किया, रास्ते में बारात का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया, जहां भक्तों ने पुष्प वर्षा कर, ठंडा पेय और मिठाई खिलाकर बारातियों का अभिनंदन किया। बारात मुख्य बाजार स्थित कल्याण राय मंदिर के फेरे लगाकर वापस चौरासी मंदिर पहुंची, जहां विधि-विधान से भोलेनाथ को वरमाला पहनाई गई। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने भोलेनाथ और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया।
बावलियां बाबा की साधना स्थली चौरासी मंदिर में धूमधाम से हुआ भोलेनाथ का विवाह आयोजन
By -
July 29, 2025
0
Tags: