पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पंचायत समिति पिलानी की साधारण सभा बैठक 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे से नगर पालिका पिलानी सभागार भवन में प्रधान बिरमा संदीप रायला की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमे पूरक ब्लॉक विकास कार्य योजना 2025-26 का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। उक्त बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अनुपस्थित विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित नही होने के कारण उन विभागों से सम्बन्धित मुद्दों का निस्तारण नही हो पाता है, सभी सदस्यों द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। पंचायत समिति सदस्य सुनील ढ़ढ़ारिया ने जवाहरपुरा में रा.उ.प्रा.विद्यालय के कमरों की छत मरम्मत का मुद्दा उठाते हुए उक्त कार्य अतिशीघ्र करवाने के लिए सदन में अपनी बात रखी।
पंचायत समिति सदस्य सुभाष योगी के द्वारा आंगनबाड़ी खुड़िया प्रथम, हरिपुरा आंगनबाड़ी के जर्जर भवन तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र खुड़िया का भवन 1983 में बना हुआ है, जो कि वर्तमान में जर्जर हो चुका है। जर्जर भवन के सम्बंध में सदन में अवगत करवाया जाकर उक्त जर्जर भवनों की मरम्मत अथवा नवीन भवन निर्माण कराए जाने की मांग की गई। पंचायत समिति सदस्य नरेश जांगिड़ द्वारा दुदी से दुदवा जाने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, नई सड़क बनवाने का प्रस्ताव विभाग को भिजवाने की मांग की गई तथा आगनबाड़ी केन्द्र दुदवा का भवन जर्जर हो गया है, नवीन भवन अथवा मरम्मत करवाने की मांग उठाई गई। पंचायत समिति सदस्य मिश्री देवी द्वारा शिमली जोहड़ी में पेयजल की समस्या का मुद्दा उठाया गया। सरपंच दलीप स्वामी दुदवा के द्वारा कृषि विधुत कनेक्शन के डिमांड नोटिस जमा कराने के 6 माह बाद भी कनेक्शन नही होने का मुद्दा उठाया तथा राजस्व विभाग द्वारा हक त्याग, नामांतरण के आवेदन 1 माह से ज्यादा लम्बित रखे जा रहे है। समय पर निस्तारण नही होने का मुद्दा उठाया, जन आधार सत्यापन द्वितीय लेवल ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय द्वारा समय पर निस्तारित नही होने का मुद्दा उठाते हुए BSO को पाबंद करने का मुद्दा उठाया, जिससे आमजन व विद्यार्थियों को परेशानी नही हो। सरपंच दोबड़ा राजेश कस्वां द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित डामर सड़क बिजौली बास से दोबड़ा बनाने के तुरन्त बाद ही डामर सड़क के उखड़ने का मुद्दा उठाते हुए सड़क की पुनः मरम्मत करने की मांग उठाई गई, अन्य उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों एंव सरपंचगण द्वारा अपने क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं को सदन में उठाया गया। पंचायत समिति पिलानी की ब्लॉक विकास कार्य योजना 2025 का अनुमोदन सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का विकास अधिकारी रोहिताश व प्रधान बिरमा द्वारा सौहाद्रपूर्ण बैठक सम्पन्न होने पर आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में विकास अधिकारी रोहिताश, प्रधान बिरमा देवी, उपप्रधान अंजू देवी, पंचायत समिति सदस्यगण धनपति देवी झेरली, नरेश जांगिड़ दुदवा, मिश्री देवी बनगोठड़ी, सुमन कंवर इस्माईलपुर, सुनील पुनिया ढ़ढ़ारिया, रोहिताश मीणा बजावा, सुभाष योगी, खुड़िया सरपंच नीलम हमीनपुर, सुमन बेरी, मंजू देवरोड़, राजीव बनगोठड़ी, अनूप देवी झेरली, दलीप स्वामी दुदवा, राजपाल धींधवा बिचला, विनोद काजी, सन्तोष कंवर खुड़िया, राजेश कस्वां दोबड़ा, सुमित्रा बदनगढ़ व विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी तथा पंचायत समिति स्टाफ राजेश कुमार, हेमराज, गुमानी राम, संजय कुमार, मुकेश कुमार, दर्शन लाम्बा, विक्रम सैनी व अन्य उपस्थित रहे।