झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चूड़ी अजीतगढ़ श्याम मंदिर के पुजारी संतोष कुमार एव उसके पुत्र पर पूजा अर्चना करते समय 25 जुलाई को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोध में सर्व समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल विप्र फाउंडेशन के बैनर तले जिला पुलिस अधीक्षक से मिले। विप्र फाउंडेशन जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा और भाजपा नेता शंकर लाल शर्मा डुंडलोद के नेतृत्व में मुकुंदगढ़, चूड़ी अजीतगढ, डूंडलोद एव झुझुनू के सर्व समाज के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय से मिलकर यथास्थिति से अवगत करवाते हुए बताया गया कि जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से एव लोहे के पंजे से वार कर पुजारी संतोष कुमार एव उनके पुत्र अमित के सिर व हाथ पर चोट पहुंचाई। पुजारी संतोष कुमार के सिर में 17 टाँके लगे जबकि अमित के हाथ में फ्रैक्चर एव सिर में चोटें आई। ज्ञापन में अपराधियों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश के लिए धारा 307 (109 एनबीसी) में मुक़दमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करने की माँग रखते हुए पुजारी परिवार की सुरक्षा की बात भी कही गई। इस अवसर पर पूर्व आयोजना अधिकारी वशिष्ठ कुमार शर्मा, जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, पंडित हरिकिशन शुक्ला, विफ़ा संरक्षक एडवोकेट सुशील जोशी, तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी, सुरेश शर्मा मुकुंदगढ़, विफ़ा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पचलाँगिया, एडवोकेट कमल शर्मा, विकास पुरोहित, विफ़ा नगर अध्यक्ष अमित पांडेय, शुभम सिह, जगदीश, रामजीलाल शर्मा, मनोज कुमार, धनंजय शर्मा, चौथमल शर्मा, उमेश कुमार, रमेश चौमाल, एडवोकेट पंकज बावलिया सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।
पुजारी पर जानलेवा हमले को लेकर विप्र फाउंडेशन ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
By -
July 28, 2025
0
Tags: