झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्थानीय चंचल नाथ टीले के पूर्व पीठाधीश्वर चिमन नाथ महाराज जी की 39वी पुण्यतिथि पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में श्रद्धा और भाव भक्ति से भंडारे के साथ संपन्न हुआ। टीले के संत विचारनाथ महाराज ने बताया कि सुबह 9 बजे समाधि स्थल पर पूजा अर्चना के बाद साधु संतों का भंडारा व सम्मान-विदाई के पश्चात सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आमजन के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें टीले से पर्यावरण को संरक्षण देते हुए प्लास्टिक मुक्त संदेश दिया। हजारों की संख्या में साधु संत सहित सभी श्रद्धालुओं को स्टील की थाली व स्टील के गिलासों में ही प्रसादी परोसीं गई। इस अवसर पर समाधि स्थल को रंग-बिरंगी लाइटों व प्राकृतिक फूलों से सजाया गया। हर वर्ष की भांति जयपुर, चूरू, सीकर, फतेहपुर सहित हरियाणा से बड़ी संख्या में साधु संत सहित श्रद्धालु पहुंचें। इस अवसर पर अखिल योगी महासभा के महामंत्री नवाधाम हरियाणा के चेताई नाथ महाराज, टाई धाम के महंत सोमनाथ, फदनपुरा के विजयनाथ, बुटीया धाम के निरंजन नाथ, भाकरवासी से महावीर नाथ, करौली से मनीष नाथ, सोनासर से अभय नाथ, मोहन नाथ, राजनाथ, मेघनाथ महाराज, बड़ी संख्या में साधु संतों सहित उमाशंकर महमिया, दीपक मोदी, सुशील बाक्याण, विनोद पुरोहित, राकेश व्यास, केसर सैनी, रामू सिंगोदिया, भंडारी विमल सैनी, भानी सैनी, राजकुमार बेरवाल, नारायण किरोड़ीवाल चूरू, ताराचंद सैनी, फूलराम सैनी, प्रवीण सैनी, आदि व्यवस्थाओं में उपस्थित थे।
चंचल नाथ टीले पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन श्रद्धा भाव भक्ति से हुआ संपन्न
By -
July 28, 2025
0
Tags: