जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के संहिता एवं मौलिक सिद्धान्त विभाग द्वारा प्रचलित चरक जयन्ती साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन 29 जुलाई, मंगलवार को हुआ।
समापन कार्यक्रम में आयुर्वेद के शीर्ष विद्वान् प्रो.रामबाबू द्विवेदी ने अपने व्याख्यान में रोग परीक्षा विषय पर जानकारी देते हुए पुराने जड़ जमाए रोगों का समूल निवारण करने के लिए शास्त्रोक्त परीक्षा के महत्व के बारे में बताया। समापन कार्यक्रम में संस्थान शल्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.हेमन्ता कुमार एवं प्रो.निशा गुप्ता ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये। चरक जयंती पर आयोजित इस साप्ताहिक कार्यक्रम में आए हुए आयुर्वेद के विद्वानों ने कई रोगों के निदान और आयुर्वेद चिकित्सा पर जानकारी दी।