झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जन कल्याण ट्रस्ट झुंझुनूं की कार्यकारिणी सभा का आयोजन अग्रसेन भवन झुंझुनूं मे मंगलवर अपराह्न 4 बजे ट्रस्ट अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला की अध्यक्षता में किया गया। गत सभा की कार्यवाही विवरण सचिव एडवोकेट श्रवण केजडीवाल ने पढ़कर सुनाई, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। कोषाध्यक्ष निर्मल मोदी की अनुपस्थिति में उनकी ओर से प्रस्तुत 31 मार्च 2025 तक का आय व्यय का विवरण सचिव केजडीवाल ने प्रस्तुत किया एवं अब तक की ट्रस्ट की ओर से सम्पन्न गतिविधियों का विवरण भी उन्होंने प्रस्तुत किया। सभा में उपस्थित अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, सचिव एडवोकेट श्रवण केजडीवाल, डॉ.डीएन तुलस्यान, रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, संतोष हाकिम मलसीसर, रतन लाठ मलसीसर, मनोज गुप्ता सिंघाना, रमेश बाछुका चिडावा, नवल किशोर गोयल सुल्ताना एवं अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के अध्यक्ष गणेश हलवाई चिडावावाला सहित अन्य जन ने संस्था की ओर से आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की एवं सर्वसम्मति से ट्रस्ट का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह 7 सितंबर को झूंझुनू में अग्रवाल समाज समिति के साथ अग्रसेन भवन झुंझुनूं में आयोजित किये जाने का निर्णय किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम का संयोजक डॉ.तुलस्यान एवं सह संयोजक रघुनाथ प्रसाद पोद्दार को बनाया गया। इसके अतिरिक्त अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं से एक सदस्य सह संयोजक एवं दस सदस्य विभिन्न कमैटियों में शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया। सम्मान समारोह में जिले भर के अग्रवाल छात्र छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2025 में कॉलेज स्तर पर बी.कॉम, एम.कॉम, बीएससी इत्यादि में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं एवं इसके अतिरिक्त प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने वाले सीए, एमबीए, एलएलबी, इंजीनियरिंग, डॉक्टरी डिग्री प्राप्त करने सहित अन्य प्रोफेशनल डिग्री होल्डर्स व आईएएस, आईपीएस, आरएएस, आरजेएस आदि में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा। रविवार, 7 सितंबर को आयोजित होने वाले अधिवेशन एवं सम्मान समारोह की व्यवस्थाओं के लिए विस्तृत कमेटियों का गठन करने एवं आगामी रूपरेखा बनाये जाने हेतु अग्रसेन भवन झुंझुनू में 3 अगस्त रविवार को महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जन कल्याण ट्रस्ट की कार्यकारिणी सभा बुलाये जाने का निर्णय भी किया गया।