चिङावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले के वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक चिंतक एवं अन्वेषी लेखक महेश कुमार शर्मा "आजाद" ने झुंझुनूं जिला प्रशासन द्वारा झुंझुनूं स्थित सूचना केन्द्र के भवन को एसीबी न्यायालय को दिए जाने की कोशिशों का पुरजोर विरोध किया है। अन्वेषी लेखक आजाद ने बताया कि वर्षों तक कलेक्ट्रेट भवन के पिछले हिस्से के महज दो कमरों में संचालित हो रहे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को जिले के पत्रकारों द्वारा काफी संघर्ष के बाद जिले को वर्तमान सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मय वाचनालय एवं सभागार मिला है। उन्होंने कहा कि इस परिसर में से पहले ही एक भाग को जिला प्रशासन द्वारा एडीएम कार्यालय के लिए अधिग्रहण किया जा चुका है और अब सूचना केन्द्र में से जिले के पत्रकार एक इंच भूमि भी किसी अन्य विभाग को आवंटित नहीं करने देंगे। आजाद ने कहा कि यदि जिला प्रशासन अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आया तो उन्हें मजबूरन जिला मुख्यालय के सामने अनशन करना पङेगा।
3/related/default