पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया के निरंतर प्रयासों से पिलानी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा को सशक्त बनाने हेतु 66 लाख रुपए की बजट स्वीकृति प्राप्त हुई है। दहिया ने इस उपलब्धि के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
यह बजट स्वीकृति पिलानी क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ करेगी एवं विद्यार्थियो को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेगी। पिलानी विधानसभा की 7 राजकीय विद्यालयों में भवन मरम्मत के लिए कुल 66 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है। राउमावि पीपली-11 लाख, राउमावि भगिना-11 लाख, राउमावि बनगोठड़ी-11 लाख, राउमावि बेरी-11 लाख, राउमावि नारी-6 लाख, राउप्रावि निजामपुरा-8 लाख, राउप्रावि जोधा का बास-8 लाख आदि स्कूलों के लिए आदेश जारी हुए हैं