झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): गांधी चौक झुंझुनूं में जो रेहड़ी वाले रोजाना की दिहाड़ी कर अपने परिवार को पाल रहे थे, वह झुंझुनूं प्रशासन को रास नहीं आया। उनको हटाने को लेकर प्रशासन का तर्क था कि इससे यातायात प्रभावित होता है व आमजन को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है लेकिन अवैध पार्किंग को लेकर जिला प्रशासन ने आंखें मूंद रखी है। यहां से पार्किंग स्थल को भी अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया था। तस्वीरें बयां कर रही है कि जिला प्रशासन कार पार्किंग को लेकर मेहरबान है। वहां यातायात पुलिस की व्यवस्था होने के बावजूद अवैध पार्किंग का होना जिला प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़े करता है। आमजन में चर्चा है कि प्रशासन की रेहड़ियों से तकरार और कार वालों पर जो प्यार उमड़ रहा है, उसके पीछे कहीं न कहीं निजी हितों का टकराव है। आमजन का सीधा सा प्रश्न भी है कि आखिर इस अवैध पार्किंग से क्या यातायात प्रभावित नहीं होता व जाम की स्थिति नहीं बनती।
3/related/default