सूरजगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): महावीर इंटरनेशनल केंद्र सूरजगढ द्वारा 4 जुलाई को महावीर इंटरनेशनल के स्थापना दिवस व स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ पर नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी व भामाशाह सज्जन कुमार अग्रवाल द्वारा वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके साथ आए परिजनों को फल व बिस्किट वितरित किए गए। इस मौके पर डॉ.हरेंद्र धनखड़ का BCMO बनने पर महावीर इंटरनेशनल केंद्र सूरजगढ़ द्वारा माला व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी व भामाशाह सज्जन कुमार अग्रवाल, महावीर इंटरनेशनल केंद्र सूरजगढ़ के अध्यक्ष वीर मनोहर लाल जांगिड़, उपाध्यक्ष प्रिंसिपल वीरा मंजू ठोलिया मृदुला, सचिव वीर डॉ.अनिल शर्मा अनमोल, पूर्व बैंक मैनेजर वीर बाबूलाल बडगूजर, BCMO डॉ.हरेंद्र धनखड़, डॉ.नेत्रपाल सिंह, नर्सिंग ऑफिसर सुभिता फोगाट सहित काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
महावीर इंटरनेशनल के 50वें स्थापना दिवस पर हाइजेनिक बेबी किट वितरण किये गये
By -
July 04, 2025
0
Tags: