चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्री महावीर मंडल, पिलानी द्वारा 1 जनवरी 1983 से निरंतर रूप से आयोजित किए जा रहे संगीतमय सुंदरकांड पाठ का 2245वां आयोजन आगामी 5 जुलाई 2025, शनिवार को चिड़ावा के कोर्ट रोड स्थित कृष्ण कुंज (भारद्वाज हॉस्पिटल के पीछे) में आयोजित किया जाएगा। यह भव्य आयोजन शाम 5:15 बजे से शुरू होगा। इस धार्मिक आयोजन की मेजबानी कैलाश खंडेलिया द्वारा की जा रही है, जो खंडेलिया एजेंसीज एवं कैलाश चंद सत्यनारायण चिड़ावा के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि हैं।
सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में होने वाले इस संगीतमय सुंदरकांड पाठ में भक्तिरस में डूबे भजनों के साथ प्रभु श्रीराम की महिमा का गुणगान किया जाएगा। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से पूरे परिवार सहित इस पुण्य अवसर पर पधारने का आह्वान किया है।