झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू की अनुशंषा पर राज्य सरकार ने झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 नये ट्यूबवेल स्वीकृत किए हैं। विधायक भांबू ने बताया कि झुंझुनूं के वार्ड नंबर 23, श्री अमरपुरा की कड़वासरा की ढाणी, बीबासर के कन्यान जोहड़, रतनशहर रेलवे स्टेशन, सोती, सुल्ताना,जयपहाड़ी के वार्ड नं 1, कुमावतों का मोहल्ला, बुडाना की खातियों की ढाणी, श्यामपुरा, इंडाली के ब्राह्मणों की ढाणी में ट्यूबवेल स्वीकृत किए गए हैं। इससे यहां के निवासियों को पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने ट्यूबवेल स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व जलदाय मंत्री कन्हैया लाल का धन्यवाद दिया।
3/related/default