झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में राजस्थान के प्रथम परमवीर चक्र विजेता हवलदार मेजर पीरू सिंह की शहादत दिवस पर जिला कलेक्टर झुंझनू डॉ.अरुण गर्ग, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, झुंझुनू लायंस क्लब झुंझुनू के अध्यक्ष डॉ.देवेंद्र सिंह शेखावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगीड़, अध्यक्षीय सलाहकार एनजेएफ लायन नरेंद्र व्यास एवं लायंस क्लब झुंझुनू के पदाधिकारी एवं सदस्य, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य जन की गरिमामय उपस्थिति में पीरू सिंह सर्किल पर स्थित शहीद पीरू सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। क्लब पीआरओ लायन अशोक सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रायोजक एवं संयोजक लायन डॉक्टर उम्मेद सिंह शेखावत ने परमवीर चक्र विजेता हवलदार मेजर पीरू सिंह की वीरता एवं शाहस के परिचय से उपस्थितजन को अपने संबोधन से जानकारी दी। कार्यक्रम में पीरू सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाकर शहिद के प्रति अपनी भावनाओं से भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, लायंस क्लब झुंझुनू के अध्यक्ष डॉ.देवेंद्र सिंह शेखावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़ आईपीपी लायन डॉ.बबीता कुमावत, एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास, एमजेएफ लायन उमर कुरेशी, एमजेएफ लायन रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, एमजेएफ लायन योगेश खंडेलिया, एमजेएफ लायन मनोज सिंह टीकेएन, एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान, लायन शकुंतला पुरोहित, महिपाल सिंह, शिवकुमार जांगिड़, डॉ.अनिल अग्रवाल, रीजन चेयरमैन डॉ.एनएस नरूका, सुरेंद्र केडिया, कैलाश चंद्र सिंघानिया, संपत पुरोहित, कुलदीप गौड, किशन लाल जांगिड़, राम प्रताप कुमावत, सुभाष प्रजापत, शकुंतला पुरोहित, महिपाल सिंह, नागरमल जांगिड़, दयाशंकर अडावतिया, अशोक सोनी, अध्यापक रामकरण कुमावत, लायंस क्लब झुंझुनू गौरव के अध्यक्ष सचिव नेकी राम धूपिया, पुरुषोत्तम जांगिड़, पवन कुमावत, डॉ.हनुमान सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह शेखावत, जगदीश सिंह नुंआ, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सत्यदेव दडिया, महावीर इंटरनेशनल सनराइज के अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी, शक्ति सिंह शेखावत एवं सुभाष जोशी सहित अन्य जन उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात पीरू सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय मे संयोजक एवं प्रायोजक डॉ.उम्मेद सिंह शेखावत के सौजन्य से लायंस क्लब झुंझुनू के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में स्कूली बच्चों को बैग एवं पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया तथा नगर परिषद स्थित अन्नपुर्णा रसोई में 50 प्रभुजनों को निःशुल्क भोजन करवाया गया।
*परमवीर चक्र विजेता हवलदार मेजर पीरू सिंह को उनकी शहादत पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
By -
July 18, 2025
0
Tags: