बानसूर (रमाकान्त शर्मा): कस्बे के सेठ चंटूलाल धन्नालाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आर्य समाज के तत्वाधान में आयोजित युवा चरित्र निर्माण आर्यवीर आवासीय शिविर के दौरान शनिवार को नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। छात्रों ने हाथों में नशा मुक्ति के पोस्टर और बैनर लेकर वैदिक श्लोकों और नारों के माध्यम से लोगों को नशा न करने का संदेश दिया। वैदिक कालीन ग्रंथों से नशे के दुष्परिणामों की जानकारी भी साझा की। छात्रों ने शिविर में सीखी गई विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया। जागरूकता रैली को थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक, विजेंद्र प्रधान व जगदीश आर्य जखराना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कृष्ण सैनी, माडाराम, एडवोकेट वेदपाल यादव, डॉ.आरसी यादव, राजेश आर्य, हितेश सैनी, विक्रम सैनी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
3/related/default