बानसूर (रमाकान्त शर्मा): उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भूपसेड़ा में पीएम कुसुम सी योजना के तहत वाटर शेड के अधीक्षण अभियंता हरिमोहन बैरवा ने 10 -10 मेगावाट के दो सोलर प्लांट का निरीक्षण किया। इनसे 33/11 केवी जीएसएस कल्याण नगर व बालावास को बिजली आपूर्ति की जाती हैं। बिजली विभाग के एईएन अमित यादव ने बताया कि प्रत्येक प्लांट की स्थापना लागत लगभग 16 करोड़ रुपए है। इन सोलर प्लांट से जुड़े फीडर्स पर कृषि कनेक्शन वाले किसानों को दिन में बिजली मिल रही है। लोड शेडिंग के दौरान भी इन फीडर्स की बिजली नहीं काटी जाती है। हमीरपुर में स्थित तालाब को मॉडल तालाब बनाया गया है। यहां पहाड़ी इलाकों से वर्षा का पानी एकत्रित होता है। इससे ग्रामीणों को जल आपूर्ति में मदद मिलती है और भूजल स्तर भी रिचार्ज होता है। वाटर शेड विभाग क्षेत्र में 20 एनीकट का निर्माण कर रहा है। वाटर शेड विभाग ने ग्राम मंगलवा में 19.90 लाख रुपए की लागत से एक करोड़ लीटर क्षमता का एनीकट बनाया है। अधीक्षण अभियंता बैरवा ने बताया कि एमजेएसए के तहत जिले में 980 कार्य प्रगति पर हैं। एनीकट एक चिनाई वाला चेक डैम है, जो सिंचाई के लिए पानी रोकता है। इसमें संग्रहित पानी का उपयोग फसलों की सिंचाई और पशुओं के पीने के लिए किया जाता है।
3/related/default