वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान: राशन सामग्री किट व पानी की टंकी वितरण

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्थानीय राणी सती रोड स्थित गौ संवर्धन समिति संस्थान के कार्यालय में संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण स्वामी के सौजन्य से वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत चयनित कर प्राचीन मंदिरो व जरूरतमंदों को 31 गुणवत्ता वाले शीतल जल में गंगाजल का मिश्रण कर  20 लीटर की पानी की टंकी व दैनिक उपयोग की राशन सामग्री के किट बनाकर वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता बबलू चौधरी ने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत गौ संवर्धन संस्थान द्वारा सेवा के कार्य कर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में चल रहे राजस्थान सरकार के अभियान में अपना सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के जिला संयोजक विशंभर पूनिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि जरूरतमंदों को मुख्य धारा से जोड़ना सनातन धर्म की एक प्राचीन परंपरा है, जो हमारे पूर्वजों से मिली है। जरूरतमंदों की सेवा ईश्वरी सेवा है, ऐसे कार्यक्रमों से सनातन धर्म की नींव मजबूत होती है। गौ संवर्धन समिति ऐसे कार्यक्रम निरंतर करती रहती है, जिससे सनातन धर्म को एक सार्थक स्वरूप मिलता है। संचालन भाजपा के उमाशंकर महमिया ने किया। इस अवसर पर ज्योति प्रकाश शर्मा, पंकज टेलर, योगेंद्र कुंडलवाल, संजय मोरवाल, राकेश सहल, पंडित हरिकिशन शुक्ला, अशोक तुलस्यान, अनिल जोशी, कपिल सोनी, विकास पुरोहित, वेद प्रकाश महनसरिया, सुरेंद्र बंसीवाल, अमर सिंह बाकोलिया, सुनील प्रधान सैनी, गोपाल पुजारी, राजू मारिकसर, विजय बजला, रामावतार पटवारी, धीरज हिसारिया, पुनीत पुरोहित, सोनू कुमावत, सुशील कुमावत, अमित हरितवाल, जय प्रकाश चौधरी, राजू सिंह शेखावत, संदीप सैनी आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये ।qq

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!