झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले को नया कलेक्टर मिल गया है। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ.अरुण गर्ग ने झुंझुनू ज़िला कलेक्टर का पदभार संभाल लिया है। यह उनका कलेक्टर पद पर पहला कार्यकाल होगा। डॉ.गर्ग की जन्मतिथि 18 सितंबर 1970 है और वे मूलतः अजमेर के निवासी हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यता अत्यंत प्रभावशाली रही है—वे आईसीडब्ल्यूए, बी.कॉम. (ऑनर्स) (एबीएसटी), एम.कॉम. (एबीएसटी) और पीएचडी डिग्रीधारी हैं। डॉ.अरुण गर्ग वर्तमान में बंदोबस्त आयुक्त एवं पदेन निदेशक, चकबंदी, राजस्थान जयपुर के पद पर कार्यरत थे, जहाँ से उन्हें स्थानांतरित कर झुंझुनू का कलेक्टर बनाया गया है। जिले में बतौर कलेक्टर उनकी नियुक्ति से प्रशासनिक कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद जताई जा रही है।
3/related/default