राजस्थान कर सलाहकार संघ के कार्यकारिणी सदस्य झुंझुनू से बने सीए पवन केडिया

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनू/जयपुर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान कर सलाहकार संघ के वर्ष 2025-27 के लिए सम्पन्न चुनाव के पश्चात रविवार को प्रातः 11.30 बजे टोंक रोड जयपुर में आयोजित आरटीसीए की प्रथम कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें नई कार्यकारिणी ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली। जिसमें आरटीसीए अध्यक्ष सीए रतन गोयल, महासचिव सीए जीपी गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीए सौरभ अग्रवाल को पदस्थापित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों में झुंझुनूं से सीए पवन केडिया को सदस्य नियुक्त किया गया। कुल 64 सदस्य कार्यकारिणी सदस्य और 14 सदस्य कार्यकारिणी में हुए नामांकित, अध्यक्ष गोयल ने कहा 'सदस्यों की समस्याओं के समाधान, व्यावसायिक विकास और कर सलाहकार पेश की गरिमा को ऊंचाई देने का होगा प्रयास', प्रदेश के कर सलाहकारों का सबसे बड़ा संगठन है RTCA, प्रदेश भर में RTCA के करीब 1900 सदस्य है। कार्यकारिणी सदस्य झुंझुनूं से सीए पवन केडिया को नियुक्त किये जाने पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डाॅ.डीएन तुलस्यान, एडवोकेट श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, रोहिताश्व बंसल, सुनील तुलस्यान, संतोष भघेरिया सीकर, संदीप बेरीवाला सूरत, लायंस क्लब झुंझनु, अग्रवाल समाज, श्री गोपाल गौशाला, श्री गल्ला व्यापार संघ, लघु उद्योग भारती, झुंझनु टैक्स बार एसोसिएशन, क्रेशर एसोसिएशन, चुणा चौक विकास समिति, इस्कोन मंदिर झुंझुनू, प्रभात फेरी परिवार इंदिरा नगर, एसऍमएल कॉलेज एलुमनी एवं आदर्श बाल निकेतन एलुमनी सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!