अभिरुचि शिविर के माध्यम से बच्चों कों प्रतिभा निखारने का मिलता है मंच: महला

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय झुंझुनू द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर का समापन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन परमवीर पीरूसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय सिंह माठ, कार्यक्रम के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उम्मेद सिंह महला, विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेंद्र सिंह जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी, दिनेश मील जिला प्रशिक्षण आयुक्त हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड, जमना कार्यवाहक प्राचार्य परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अरुण कस्वा जिला उपाध्यक्ष हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स, प्रदीप ईशरवाल जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट) सुदीप कुमार जिला सहायक सचिव थे। कार्यक्रम में बोलते हुये अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उम्मेद सिंह महला नें कहां की हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में समय के सदुपयोग के उद्देश्य से लगाए गए ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा निखारने का एक मंच प्रदान करता है और इसी मंच का कमाल है कि आज छोटे-छोटे मैंने बच्चे भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से उपस्थित सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। 45 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर का मुझे अवलोकन करने का भी अवसर मिला था, जिसमें प्रतिभागियों ने मेहंदी, डांस, वेस्ट से बेस्ट बनाने में जो कला दिखायी है वो अकल्पनीय है। मुख्य अतिथि जयसिंह माठ ने कहा कि स्काउट गाइड एक देश प्रेमी एवं सामाजिक कार्यों को एक नई दिशा देने वाला संगठन है। स्काउट गाइड के प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित विद्यार्थी अपने जीवन काल में एक अलग पहचान बनाते हैं। जिला साक्षरता अधिकारी योगेंद्र सिंह ने सभी को भारतीय संस्कृति को बचा करके उसे आगे बढ़ाने की प्रेरणा लेने का आग्रह किया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त दिनेश मिल नें तकनीक शिक्षा धारण करते हुए संस्कार के साथ आगे बढ़ाने को प्रेरित किया। जिला ऑर्गेनाइजर प्रदीप ईशरवाल ने स्काउटिंग के विषय पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को स्काउटिंग से जुड़ने का आग्रह किया। जिला उपाध्यक्ष अरुण कस्वां ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण करने एवं आने वाले बारिश के मौसम में प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पेड़ लगाने की अपील की। जिला सहायक सचिव सुदीप कुमार ने बच्चों को अध्ययन के साथ-साथ से सहशैक्षिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। शिविर संचालक राकेश मांजू ने स्वागत भाषण दिया। कार्यवाहक प्राचार्य जमना नें सभी का आभार व्यक्त किया, प्रतिभागियों नें एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विद्या कस्वां, रतनी बुडानिया, तमन्ना कुमावत, प्रियंका कुमारी, पंकज कुमारी, अंकिता जांगिड़, प्रीता जांगिड़, चंचल जांगिड़, हेमलता शर्मा, मनीष शर्मा, कृष्णकांत सोनी, आदित्य मीणा, रोशन कुमारी, दीपिका बिर्ख, खुशबू सैनी, अंकिता सैनी, मेनका सैनी, रेणुका कँवर, खुशबू, संतोष साहित प्रतिभागी मौजूद थे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!