बुहाना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): एसीबी झुंझुनूं की टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बुहाना क्षेत्र में दो पटवारियों को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए पटवारियों में सुरेंद्र सिंह और धर्मपाल सिंह शामिल हैं। दोनों पर जमीन से जुड़े एक प्रकरण में रिश्वत मांगने का आरोप था। यह कार्रवाई एसीबी के डीआईजी अनिल कयाल के सुपरविजन में और कार्यवाहक डीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई। एएसपी इस्माइल खान के नेतृत्व में टीम ने योजना बनाकर दोनों पटवारियों को ट्रैप किया। बताया जा रहा है कि जमीन के नामांतरण या अन्य प्रक्रिया को लेकर इन दोनों ने फरियादी से 15 हजार रुपए की मांग की थी। फरियादी ने इसकी शिकायत एसीबी को दी, जिसके बाद जांच कर टीम ने जाल बिछाकर दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। फिलहाल एसीबी दोनों से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है।
झुंझुनूं एसीबी की बुहाना में बड़ी कार्रवाई: दो पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
By -
June 30, 2025
0
Tags: