पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी में पीने के पानी की समस्या को लेकर विधायक पितराम सिंह काला संवेदनशील है। इसी कड़ी में विधायक पितराम सिंह काला की अनुशंसा पर बड चौक स्थित पंडित गणेश नारायण पार्क के पास नये बोरबेल की खुदाई का शुभारंभ किया गया। इस बोरवेल को लेकर समाजसेवी जमील मनियार प्रयासरत थे, आज उन्हीं के हाथो से उद्दघाटन किया गया। इस अवसर पर सज्जन रूंथला, संतोष डीडवानिया, पंकज, आमीन मनियार, सीताराम, वसीम अकरम, सलीम, खुर्शीद मौजुद थे। इस अवसर पर वार्डवासियों ने विधायक पितराम सिंह काला का आभार व्यक्त किया।
विधायक पितराम सिंह काला की अनुशंसा पर नये बोरबेल की खुदाई का शुभारंभ
By -
June 30, 2025
0
Tags: