झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लायन्स क्लबस इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-1 की प्रातीय कार्यकारिणी में लायंस क्लब झुंझुनूं के वरिष्ठ सदस्य एवं तृतीय उपाध्यक्ष एमजेएफ लॉयन डॉक्टर डीएन तुलस्यान को प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन सुधीर बाजपेई द्वारा सदस्य मनोनीत किया गया है। विदित है कि लॉयन डॉक्टर डीएन तुलस्यान विगत तीन दशक से लायंस क्लब झुंझुनू के सदस्य होने के नाते क्लब, जौन, रीजन एवं प्रांत में महत्वपूर्ण पदों पर रहकर सेवाकार्यो की बदौलत क्लब, जौन, रीजन, प्रांत, बहुप्रांत एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर चुके हैं।
एमजेएफ लॉयन डॉक्टर डीएन तुलस्यान लायन्स प्रांत 3233 ई-1 की प्रातीय कार्यकारिणी में मनोनीत
By -
June 30, 2025
0
Tags: