पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सूरजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काजड़ा के ग्राम नाथ जी का कुआ के नव निर्मित ट्यूबवेल का शुभाराम सरपंच मंजू तंवर ने स्टार्टर का बटन दबाकर ट्यूबवेल का शुभाराम किया तथा बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए प्रसाद वितरण किया गया।सरपंच मंजू तंवर ने बताया कि काफी समय से लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा था। लोगों के पास पेयजल का अन्य विकल्प नहीं होने से कार्यालय ग्राम पंचायत ने टैंकर से पेयजल की व्यवस्था करवाई। पिलानी विधायक पितराम सिंह काला को लोगों ने पानी की समस्या बताई तो विधायक ने एक नए ट्यूबवेल निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर जनता को राहत प्रदान की। सरपंच मंजू तंवर ने सम्पूर्ण ग्राम पंचायत की जनता की और से विधायक पिलानी, सहायक अभियंता मुकेश कुमार तथा ठेकेदार लीला राम का आभार जताया। इस अवसर पर मूलाराम, रघुवीर सिंह, पूर्णमल, सूबेदार बसन्त लाल,सज्जन कुमार, सुरेश कुमार, शीशराम, सीता राम, बेजा राम,मोहन लाल, लोकराम, हवा सिंह, देवेन्द्र सिंह, विजेन्द्र कुमार, नरेन्द्र, विकास सहित काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।
3/related/default