अलवर (ब्यूरो): पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री तथा अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव के 56वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सर्किट हाउस में 56 पौधे लगाकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। वन राज्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पूरे देशभर में केंद्रीय वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया जा रहा है तथा अलवर में भी जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वृक्ष जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ये न केवल हमें प्राण वायु प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखते हैं और जैव विविधता को बढ़ावा देते हैं।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि पौधारोपण के लिए यह सबसे उपयुक्त समय है अतः सभी नागरिक अधिक से अधिक पौधा लगाएं और उनकी देखभाल करें, जिससे आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके। कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमियों व जनप्रतिनिधियों एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे। इस अवसर पर घनश्याम गुर्जर, जलेसिंह, सतीश यादव, जितेन्द्र राठौड, महेश निहालवानी, दिनेश गुप्ता, जीतू सैनी, अरूण जैन, प्रकाश अडिचवाल, विष्णु शर्मा, मुकेश तिवाडी, संध्या मीणा, सुशीला यादव, ममता कंवर, अंजू शर्मा, सीताराम चौधरी, जितेन्द्र गोयल, रजनीश जैमन, श्याम यादव सहित बडी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।