निवाई (लालचंद सैनी): सिंधी धर्मशाला में सतनाम साक्षी परिवार के तत्वावधान में आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊराम महाराज का 139वां जन्मोत्सव को लेकर कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। सतनाम साक्षी परिवार के हेमंतदास फुलवानी ने बताया की कार्यक्रम को लेकर सदगुरु महाराज की प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक करके पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान सत्संग बहराना साहब व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी, पार्षद राजकुमार करनाणी, विष्णु फुलवानी, दिलीप डासवानी, लक्ष्मण डासवानी, घनश्याम नेभानी, वासुदेव चंदलानी, शीतलदास फुलवानी, शीतल ईसरानी, बलराम रामानी, ताराचंद कीर्तनी, राजकुमार केशवानी, गरिमा नानकानी, महेन्द्र मेठवानी, रेशु डासवानी, सुनीता मोटवानी व नीता फुलवानी सहित श्री श्याम सेवक परिवार, सिंधी नवयुवक मंडल व सिंधी समाज महिला मंडल के कई पदाधिकारी व समाज के कई लोग मौजूद थे।
स्वामी टेऊराम महाराज की पूजा-अर्चना में उमड़े श्रद्धालु, महाराज का धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव
By -
June 30, 2025
0
Tags: