सीकर (श्रीराम इंदौरिया): राजकीय आयुर्वेद योग एवम प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय सीकर मे प्राचार्य डॉ.महेंद्र सोरठा के निर्देशन मे पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया, जिसमे नीम, गिलोय, पीपल आदि पौधे लगाए गए। इस अवसर पर डॉ.सत्यनारायण शर्मा विभागाध्यक्ष रसशास्त्र ने विभिन्न पौधों के चिकित्सकीय उपयोग सभी को बताए। इस कार्यक्रम मे डॉ.नन्द किशोर चेजारा, डॉ.अविनाश, डॉ.महेन्द्र, डॉ.रूपेंद्र, डॉ.राजेंद्र, डॉ.कौशल्या, डॉ.सरिता, डॉ.रोहित, डॉ.अभिषेक शर्मा ओर समस्त महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।
3/related/default