कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वाधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरूवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव ने उपस्थित बालक-बालिकाओं को संबोधित करते हुये पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना समय की आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। कार्यक्रम की शुरुआत पारम्परिक स्काउट स्वागत विधि के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी को स्कॉर्फ पहनाकर की गई। इस मौके पर स्काउट-गाइड सदस्यों द्वारा पोस्टर, निबंध, भाषण एवं कविता प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। सभी प्रतियोगितायें पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित रहीं। बच्चों ने सुंदर-सुंदर पोस्टर बनाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। वहीं निबंध और भाषणों में उनके विचारों की परिपक्वता देखने को मिली। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन स्थानीय संघ के असिस्टेंट लीडर ट्रेनर सीताराम गुप्ता ने किया। शिविर संचालक अतुल कुमार आर्य ने अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिविर में पर्यावरण पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसने सभी उपस्थित जनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। बालकों की भागीदारी ने यह सिद्ध किया कि भावी पीढ़ी पर्यावरण सुरक्षा के लिए सजग और समर्पित है। वहीं जिला स्तरीय वंदे गंगा एवं पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बालकों द्वारा बनाए गए पोस्टर्स का जिले के प्रभारी मंत्री विजय सिंह ने अवलोकन किया एवं बालकों की प्रशंसा की। वहीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान व्याख्याता अजय कुमार, पप्पूराम यादव, दिग्विजय सिंह, राजकुमार पालीवाल, देवराज कुमावत सहित अनेक संभागीय दक्ष प्रशिक्षक व स्काउट उपस्थित रहे।
3/related/default