प्रभारी राजेंद्र चौधरी व पूर्व विधायक बैरवा ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का दिया संदेश

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): कांग्रेस कमेटी वनस्थली मंडल के तत्वावधान में वनस्थली मोड पर स्थित एक निजी फार्म हाउस पर प्रभारी राजेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा व पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वाग किया। प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया। जिलाध्यक्ष बैरवा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आने वाले पंचायतराज एवं नगर निकाय के चुनाव में अपनी भागेदारी निभाते हुए कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताएं। विधायक प्रशांत बैरवा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि चुनाव में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर कड़ी से कड़ी जोड़े, जिससे विकास कार्य अधिक से अधिक हो सकें। वनस्थली मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी पलेई ने बताया कि पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा के कार्यकाल में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, सडक़ निर्माण, बिजली विभाग संबंधित प्रत्येक विभाग के कई अनगिनत कार्य करवाएं गए है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल चौधरी, शहर अध्यक्ष सतीश शर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी, पप्पू मीणा, मंडल अध्यक्ष गुंसी मदन लाल मीणा, रजवास मंडल अध्यक्ष नमोनारायण मीणा, पंचायत समिति सदस्य हंसराज मीणा व शहर सचिव तनवीर कुरेशी सहित ग्राम पंचायत डांगरथल, खणदेवत, वनस्थली, पलेई व बिडोली पंचायत के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!