निवाई (लालचंद सैनी): निवाई के सेकंडों श्रद्धालुओं ने आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी के सानिध्य में आचार्य वर्धमान सागर महाराज के भक्ति परिक्रमा लगाकर अगुवानी की। जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला व सुनिल भाणजा ने बताया कि आचार्य वर्धमान सागर महाराज का मंगल विहार स्वस्ति धाम जहाजपुर पहुंचा। जहां ज्ञानेंद्र जैन, भानू जैन, विमल पाटनी, ज्ञानचंद सोगानी, विनय कासलीवाल, विमल सोगानी, एडवोकेट अशोक बाकलीवाल, कमलेश जैन, सुनील भाणजा, अरुण लटुरिया, दिलीप भाणजा व मोहित चंवरिया सहित मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने आचार्यश्री का पाद प्रक्षालन करके अगुवानी की। आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ने सम्यक दर्शन ज्ञान चारित्र की विवेचना की। उन्होंने बताया कि 27 जून को 36 वां आचार्य पदारोहण समारोह जहाजपुर में मनाया जाएगा जहां अनेक नगरों से भक्त चातुर्मास का पुन: निवेदन करेंगे।
3/related/default