झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग ने बुधवार को झुंझुनूं उपखंड के बाकरा ग्राम पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल योजना पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में आए परिवादियों से संवाद करते हुए राज्य सरकार की मंशानुरूप योजनाओं का फायदा अंतिम छोर तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों का कर्मचारियों को दिए। कलेक्टर डॉ.गर्ग ने कार्मिकों को शिविर की पूर्व तैयारी करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान डॉ.गर्ग ने मृदा कार्ड एवं प्रॉपर्टी पार्सल भी लाभार्थियों को वितरित किए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने पौधारोपण भी किया। शिविर में उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव, तहसीलदार महेंद्र मूंड समेत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का निरीक्षण
By -
June 25, 2025
0
Tags: