पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य पर स्व.श्री प्रहलाद सोनी व स्व.श्री वासुदेव सोनी की पुण्य स्मृति मे मनोहर लाल सुरेंद्र सोनी द्वरा आकांक्षा सोनी, वैभव सोनी के हाथो से फीता कटवाकर बड़ चौक गणेश नारायण मंदिर के बाहर राहगीरो के लिए ठंडे पानी का वाटर कूलर भेट किया। इस अवसर पर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विधी विधान से पूजा अर्चना करवाई गई। इसके साथ ही राहगीरो को केसर ठंडाई जूस पिलाया गया। इस अवसर पर पूजा, दीपिका, हिमांशु, अभिषेक सोनी, अशोक, पार्षद सुभाष सैनी, उत्पल शर्मा, सुभाष ठेकेदार, विक्की ठेकेदार, हेमन्त सोनी, विक्रम रोहिल्ला, राजू सेन के अलावा पिलानी के गणमान्य लोगो की गरिमामय उपस्थिति रही ।
3/related/default