उदयपुरवाटी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पंचायत समिति उदयपुरवाटी में वर्ष 2021 से 2025 तक सीसी सड़कों और इंटरलॉक टाइल सड़कों के निर्माण में हुए कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की जांच शुरू हो गई है। क्षेत्रीय विधायक की शिकायत पर जयपुर से विशेष जांच टीम बुधवार को उदयपुरवाटी पहुंची और करीब 5 घंटे तक दस्तावेजों की गहन जांच की। इस जांच टीम का नेतृत्व पंचायती राज विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार सक्सेना कर रहे थे, जबकि उनके साथ सहायक लेखा अधिकारी विवेक शर्मा भी मौजूद रहे। जांच का आदेश विभाग के संयुक्त शासन सचिव रामनारायण ने दिया। टीम ने राज्य वित्त आयोग (SFC) अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न सीसी और इंटरलॉक सड़कों के निर्माण कार्यों से संबंधित पत्रावलियां मांगी और विस्तृत जांच की। आरोप है कि इन कार्यों में निविदा प्रक्रिया में गड़बड़ी, कार्य स्वीकृति में अनियमितता और गुणवत्ता में समझौता किया गया है। जांच के दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण पत्रावलियां और दस्तावेजों की छानबीन की तथा कुछ अभिलेख अपने साथ जयपुर लेकर रवाना हो गई है। साथ ही पंचायत समिति को निर्देशित किया गया है कि सभी संबंधित निविदाओं की मूल फाइलें और भुगतान से जुड़े दस्तावेज शीघ्र प्रस्तुत किए जाएं। इस मामले में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और जागरूक नागरिकों ने भी लंबे समय से पंचायत समिति में हो रहे कार्यों की पारदर्शिता पर सवाल उठाए थे। अब जांच शुरू होने से क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है। अगले कुछ दिनों में जांच रिपोर्ट जयपुर भेजी जाएगी, जिसके आधार पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।
3/related/default