चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पूर्व सैनिक संगठन ने चिड़ावा में CSD कैंटीन और ECHS सैनिक कल्याण केंद्र के लिए स्वयं की भूमि आवंटित कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेश दहिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूर्व सैनिकों ने मांग की कि चिड़ावा क्षेत्र में सैनिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए CSD कैंटीन और ECHS केंद्र के लिए जमीन आवंटित की जाए, जिससे उन्हें चिकित्सा व दैनिक आवश्यकताओं में आसानी हो सके। इस अवसर पर गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष शीशराम डांगी, पूर्व सैनिक जिला अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास थाकन, उपाध्यक्ष कैप्टन प्यारेलाल मीणा, सचिव विनोद शर्मा, परिषद संयोजक कैप्टन कुलदीप मान, उपाध्यक्ष हवलदार उम्मेद मान, सचिव सूबेदार जयसिंह बराला, महामंत्री हवलदार सत्यवीर मेंचू सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
पूर्व सैनिक संगठन ने भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया को सौंपा ज्ञापन: चिड़ावा में भूमि आवंटन की मांग
By -
June 26, 2025
0
Tags: