झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चूरू जिले के सुजानगढ़ के समीप भोलानाथ की बगीची बिदासर ग्राम में आयोजित भागवत कथा में कथावाचक सन्त श्री हरिशरण जी महाराज एवं आयोजक भक्तजन का श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से दुपट्टा एवं साफा ओढ़ाकर बाबा श्याम का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया। विदित है कि 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक झुंझुनूं में तुलस्यान परिवार की ओर से श्री हरिशरण जी महाराज की भागवत कथा का आयोजन किया जावेगा, जिसके संदर्भ में महाराज श्री की भागवत कथा में चौथे दिवस कृष्ण जन्म के अवसर पर उनसे शिष्टाचार भेंट कर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, श्रीमती स्नेहलता, श्रीमती नेहा प्रशांत एवं प्रिषा ने हरिशरण जी महाराज एवं आयोजक भक्तजन का स्वागत अभिनंदन किया।
3/related/default