अलवर (ब्यूरो): किसी भी आपातकालीन स्थिति जिसमें विभिन्न प्रकार के आपदा प्रबंधन जैसे बाढ़, ओलावृष्टि सहित कोरोना जैसी महामारियों आदि से प्रशासन किस प्रकार निबटे, इसको लेकर सेवा भारती सामाजिक संस्था के तत्वावधान में सेवा साधना आपदा प्रबंधन नामक संकलित पुस्तक अलवर जिला कलेक्टर डॉ.आर्तिका शुक्ला और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजपाल गौतम को भेंट की गई। राष्ट्रीय सेवा भारती के निर्देशन में प्रकाशित राष्ट्रीय सेवा साधना के भाव से राष्ट्र के नागरिकों के लिए आपदा प्रबंधन संकलन जिला कलक्टर डॉ.आर्तिका शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजपाल को सेवा भारती के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष अशोक आहूजा, जिला मंत्री राजन मल्होत्रा, पदाधिकारी डॉ.रेणु मिश्रा, हरि नारायण मुखीजा द्वारा भेंट की गई।
उल्लेखनीय है कि अपने नाम के अनुसार सेवा भारती सामाजिक संस्था जिले में विभिन्न समाजसेवी सेवा कार्यों में अग्रणी रहती है। सामाजिक संगठन सेवा भारती जिले भर में सामाजिक कार्यों में महती भूमिका निभाता है, इसमें कोई दो राय नहीं है।