नीट में चयनित छात्र-छात्राओं का किया अभिनंदन

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ द्वारा रविवार को कोटपूतली व पावटा क्षेत्र के नीट में चयनित छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष इंजी.दिनेश कुमार मीणा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं का उनके निजी निवास पर पहुंचकर माला, साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया। उल्लेखनीय है कि छात्र रविकांत पुत्र कृष्ण कुमार मीणा ने नीट में एसटी वर्ग में 406वीं रैंक प्राप्त की है। रविकांत के पिता कृष्ण कुमार मीना माध्यमिक शिक्षा में प्राचार्य पद पर कार्यरत हैं तथा रविकांत के दादा गुमान राम मीणा उप प्राचार्य पद से सेवानिवृत हैं। वहीं छात्रा निकिता पुत्री महेंद्र कुमार मीणा निवासी नारेहड़ा ने एसटी वर्ग में 1208वीं रैंक प्राप्त की है। छात्र नूतन पुत्र सुरेश कुमार मीणा निवासी पाथरेड़ी ने 214वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नूतन के पिता एक निजी विद्यालय में शिक्षण कराते हैं। नूतन ने नीट का यह तीसरा एग्जाम दिया है। पहले के दोनों एग्जाम में भी इनके नंबर सिलेक्शन श्रेणी में थे किंतु पिछले दोनों वर्ष नूतन की उम्र नहीं होने के कारण चयन नहीं हो पाया। अबकी बार तीसरी बार में भी सफलता हासिल कर एसटी कोटे से 214वीं रैंक हासिल की है। इन तीनों छात्र-छात्राओं के घर पहुंचकर सेवा संघ के पदाधिकारियों ने अभिनंदन कर हौंसला अफजाई किया। नूतन एक गरीब परिवार से आता है, जिसे सेवा संघ के अध्यक्ष ने हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं आगामी 29 जून रविवार को प्रातः 10 बजे जिले के मीणा समाज के जिन छात्र-छात्राओं का नीट में चयन हुआ है, उनका कोटपूतली छात्रावास में अभिनंदन किया जायेगा। इस दौरान संघ के पदाधिकारी हरचंद मीणा महामंत्री, रामनिवास मीणा कोषाध्यक्ष, शिम्भूदयाल मीणा महामंत्री, तहसील शाखा पावटा रामावतार मीणा उपाध्यक्ष, गुमान राम मीणा ऑडिटर, रामकुमार मीणा छात्रावास अधीक्षक समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!