जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): शनि सीताराम पार्क विकास समिति, विधानसभा नगर, धौलाई के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सीएम का आभार व्यक्त किया है। दिनेश शर्मा ने बताया कि गर्मियों में कॉलोनी वासियों को पीने के पानी की समस्या से निपटने के लिये टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता था किन्तु विकास समिति द्वारा राजस्थान सरकार के मानसरोवर स्थित कैंप कार्यालय में दिये गये ज्ञापन पर तुरंत कार्यवाही करते हुये समस्या का समाधान नलकूप खुदवाकर पेयजल की समस्या से तुरंत निजात दिलाने का कार्य किया है। सभी विधानसभा नगर के निवासी सीएम साहब का आभार व्यक्त करते हैं तथा उन्हें त्वरित कार्यवाही हेतु धन्यवाद देते हैं।
शनि सीताराम पार्क विकास समिति, धौलाई ने सीएम का आभार जताकर व्यक्त किया धन्यवाद
By -
June 20, 2025
0
Tags: