विधायक राजेंद्र भांबू ने तीन गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का किया शिलान्यास

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के हमीरवास लाम्बा, देसूसर और खुड़ोत गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का शिलान्यास किया। इन केंद्रों का निर्माण प्रत्येक पर 55 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक भांबू ने कहा कि राज्य सरकार गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत किया जा रहा है। विधायक भांबू ने बताया कि इन नए भवनों से ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे उन्हें बड़े अस्पतालों की ओर बार-बार रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आगामी समय में और भी विकास योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाई जाएंगी। इस दौरान विशम्भर पुनिया, राजेश दहिया, देसूसर के पूर्व सरपंच अनार देवी, हवा सिंह भेड़ा, सुरेन्द्र पूर्व प्रधानाचार्य, राजेंद्र खटकड़, सचिन, अमित, मिथिलेश, चंचल मेव, हमीरवास लांबा के सुरेन्द्र, मान सिंह लांबा, कासिमपुरा सरपंच सुमन दिनेश फोगाट, लांबा सरपंच भारत सिंह ठेकेदार, प्रताप लाम्बा, विद्याधर सिंह लांबा, जयसिंह, किशन कुमार शर्मा, बजरंग लाल महला, जितेन्द्र योगी, ओमप्रकाश योगी, महेंद्र सिंह योगी, खुडोत के सुरेन्द्र, राजकुमार जांगिड, बलजी शर्मा, आशु सिंह, घीसाराम, राजकुमार मुंड, राजपाल, सरजीत, अंकित, महेन्द्र सेन, ग्यारसी देवी जी, गौवर्धन, मुकेश, प्रताप, बजरंग सिंह, विक्रम सिंह, शीशराम योगी इत्यादी गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!