पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी ब्लाक के गांव मोरवा के लोगों ने मानवता की एक अनूठी मिसाल कायम की है। यह सनातन धर्म की परम्परा रही है कि कन्यादान को सबसे श्रेष्ठ दान में माना गया है। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्व.पितराम भोपा का गांव के प्रति स्नेह और लगाव था। उसी स्नेह के वशीभूत गांव के लोगो ने उनके पुत्र प्रकाश की तीन लड़कियों की शादी बुधवार को हुई। जिसमें गांव ने ओर प्रवासी गांववासियों ने मिलकर कन्यादान में एक लाख नकद, पांच सौ बेस, फर्नीचर ओर रसोई का सामान देकर प्रकाश ओर उनके परिवार की उम्मीद की किरण में कमी नहीं आने दी। गांव ने अपनी बेटी समझकर मान सम्मान से विदा करवाया। आसपास के गांवों में मोरवा गांव के लोगों के इस अनुकरणीय उदाहरण की प्रशंसा हो रही है ।
3/related/default