काजड़ा पंचायत में भामाशाह के सहयोग से बनेगा भव्य स्वागत द्वार

AYUSH ANTIMA
By -
0

सूरजगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काजड़ा में केडिया राजकीय पशु चिकित्सालय एवं श्री रतनलाल काजड़िया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मध्य मुख्य सड़क पर भामाशाह भगवती प्रसाद केडिया के सहयोग से एक भव्य स्वागत द्वार का निर्माण किया जा रहा है, जिसका शिलान्यास पण्डित दिनेश शास्त्री के मंत्रोचारण व पूजा अर्चना करवाते हुए विधि विधान से सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर के द्वारा किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में पधारे हुए पंचायतवासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सरपंच मंजू तंवर ने कहा कि ग्राम पंचायत के अनुरोध पर पर्यावरण, स्वच्छता प्रेमी व शिक्षाश्री, भामाशाह भगवती प्रसाद केडिया के अनमोल सहयोग से ग्राम भापर व ग्राम काजड़ा के मध्य एक भव्य स्वागत द्वार बनाया जा रहा है। स्वागत द्वार नक्काशी किए हुए लाल पत्थर से तैयार किया जायेगा। स्वागत द्वार की भव्यता ग्राम पंचायत काजड़ा के सौंदर्यकरण में चार चाँद लगायेगी। यह स्वागत द्वार नरेन्द्र कुमावत आर्किटेक्ट की देख-रेख में पूर्ण होगा। ग्राम पंचायत काजड़ा हमेशा ही भामाशाहों की धरा रही है। भामाशाह भगवती प्रसाद केडिया एवं इनके परिवार ने पर्यावरण, स्वच्छता, शिक्षा, सड़क, वाटर कूलर, टीन शेड व अन्य विकास कार्य करवाते हुए ग्राम पंचायत में सौंदर्यकरण के कार्य भी करवाएं हैं। इसी प्रकार भामाशाह प्रवीण कुमार काजड़िया, भामाशाह अशोक काजड़िया, भामाशाह अजय काजड़िया, भामाशाह प्रदीप काजड़िया व सेठ हरनारायण दास ईश्वरदास काजड़िया ट्रस्ट एवम् काजड़िया परिवार, उद्योगपति एवं भामाशाह विकास संघी, भामाशाह नरेश संघी अध्यक्ष माता रेजड़ी केजड़ी मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट, श्री दुलीचंद चेरिटेबल ट्रस्ट चेन्नई सहित काफी गणमान्य भामाशाहों ने ग्राम पंचायत के अनुरोध पर गत चार वर्षों में आमजन की सुख सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए पंचायत को स्वच्छ व पर्यावरण को शुद्ध रखने के साथ जल संरक्षण में भी अपना अमूल्य योगदान दिया है, जिस कारण पंचायत विकास कार्यों में हर पायदान पर अग्रणी रही है। इस मौके पर उप सरपंच राकेश  कुमार, जगदीश प्रसाद सेन, विजय सिंह शेखावत,कैलाश नागवान, भगवती प्रसाद स्वामी, सत्यनारायण सिंगाठिया, समाज सेवी भरत नागवान, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, गुणसागर शास्त्री, पवन कलावटिया, प्रेम सिंह नायक, विनोद सोनी, धीर सिंह नायक, प्यारेलाल मिस्त्री, राजेन्द्र सिंह महला, सांवरमल शर्मा, सुरेन्द्र मारवाल, ओम प्रकाश कुमावत, भगवती प्रसाद चंदेलिया, ओम प्रकाश भड़िया, प्रमोद बुडानिया, सज्जन शर्मा, नाहर सिंह शेखावत, सुरेश स्वामी, राय सिंह शेखावत, होशियार सिंह सिंगाठिया, प्रताप सिंह तंवर, मुकेश शेखावत, धर्मेन्द्र सिंह, अशोक कुमावत, विकाश मारवाल, नरेन्द्र सिंह, अक्षय शर्मा, राहुल शर्मा, अशोक स्वामी, छंगाराम, जीतू शर्मा, राजेन्द्र सैनी, निखिल तंवर, दरिया सिंह डीके, कपूर बुडानिया, रॉबिन चंदेलिया, कालू लोहार सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!