हर गांव के विकास को लेकर प्रतिबद्ध डबल इंजन सरकार: कैलाश मेघवाल

AYUSH ANTIMA
By -
0


पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): ग्राम पंचायत बनगोठड़ी खुर्द में 27 जून 2025 को नवनिर्मित इंटरलॉक सड़क का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति पिलानी की प्रधान बिरमा संदीप रायला, उपप्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र छिरूष उपस्थित रहे। पंचायत समिति सदस्य सुभाष योगी, सुनील पूनिया, नरेश जांगिड, नितिराज सिंह शेखावत (प्रतिनिधि) और मिश्री देवी, सज्जन डांगी, विष्णु शर्मा काजड़ा, चंद्रभान बांगड़वा, पृथ्वीसिंह शेखावत, फुलाराम पुनिया सहित कई गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच राजीव मेघवाल ने की एवं मंच संचालन पूर्व सरपंच सुभाष हमीनपुर ने किया। अतिथियों का परंपरागत स्वागत साफा पहनाकर व माल्यार्पण द्वारा किया गया तथा महिलाओं ने मंगल गीतों के माध्यम से सांस्कृतिक छटा बिखेरी। समारोह को संबोधित करते हुए कैलाश मेघवाल ने कहा कि "डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रत्येक गांव तक विकास पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध है। पंचायत में अभी तक लगभग 1 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत के विकास कार्य हो चुके है तथा ग्रामवासियो के निवेदन पर पंचायत समिति प्रधान बिरमा देवी की तरफ से 30 लाख रुपए और दिलवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गांव के उमराव पुनिया, अमर सिंह, मास्टर महेंद्र, शुभराम, उमराव पुनिया, पवन कुमार पुनिया, हरिराम, ओकरमल पवार, हवासिंह बांगड़वा, राजेश कुमार पुनिया, महताब धनुका, बाबूलाल मीणा, सतवीर मास्टर, सूरत सिंह धनखड़, रमेश स्वामी, सतवीर धनखड़, गोविंद सिंह शेखावत, सुरेश जांगिड, संजय बांगड़वा, बुधसिंह शेखावत, सुनील शर्मा, रमेश धनुका, सुरेंद्र धतरवाल, जयप्रकाश, राजपाल पुनिया, अशोक टेंट, मुंशीराम प्रजापत, मामन प्रजापत, धर्मपाल खन्ना, बजरंग सिंह शेखावत, ईश्वर सिंह सहित वरिष्ठ नागरिक, गणमान्यजन एवं सैकड़ों ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!