जयपुर: भारत विकास परिषद शाखा, सांगानेर, प्रताप नगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया। गोवर्धन पार्क, प्रताप नगर में सुबह 6 बजे से योग करने के लिए बच्चे, युवा और बुजुर्ग एकत्रित हुए और योग किया।
परिषद के सदस्य और समाजसेवी योगेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं विवेकानंदजी के चित्रों पर दीप प्रज्वलन और वन्दे मातरम् गीत के साथ किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और योग के विभिन्न आसनों और प्राणायाम का अभ्यास किया गया।
कार्यक्रम के दौरान योगाचार्य भगवत सिंह एवं रत्नेश कंवर ने प्रतिभागियों को योग के लाभों के बारे में जानकारी दी और उन्हें अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम के अंत में, परिषद के सम्मानित सदस्यों द्वारा भगवत सिंह और रत्नेश कंवर को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया तथा उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया गया। सभी पधारे हुए सदस्य गणों को भी धन्यवाद ज्ञापित करने के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।
यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पौष्टिक आहार का भी वितरण किया।