उपखंड मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़ मे 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का हुआ आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0



श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम योग दिवस कार्यक्रम श्रीमती नानुदेवी लक्ष्मीनारायण चांडक विद्यालय के प्रांगण में विभागीय निर्देशानुसार प्रातः 06:15 बजे से उपखंड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल, ताराचंद सारस्वत विधायक तथा नगरपालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, आसाराम पारीक आदि ने दीप प्रज्ज्वलित किया। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अविनाश शर्मा योग ब्लॉक नोडल प्रभारी डॉ.पवन गोदारा की देखरेख में संपूर्ण कार्यक्रम की तैयारी कर योगाभ्यासियों हेतु बैठक व्यवस्था की तथा योग कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों हेतु अल्पाहार व शीतल पेय वितरण करवाया गया। योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश कालवा के निर्देशन में आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास किया गया। क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुरू किये योग दिवस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लें, जिससे सकारात्मक विचारों का प्रवाह होगा तथा बढ़ती आपराधिक प्रवृति को योग के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है। उपखंड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल ने दैनिक मानसिक थकान को कम करने हेतु योग की महत्ता बताते हुए कहा कि योग से हम स्वयं को नव ऊर्जस्वित कर पाते हैं। योग प्रशिक्षक ने योग के अष्टांगिक यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान व समाधि के बारे में योगाभ्यासियों को संक्षेप में बताया तथा युवाओं को योग द्वारा नशे से दूर रहने के उपाय सुझाए। प्रधानमंत्री महोदय के योग दिवस के लाइव प्रोग्राम को दिखाया गया। तत्पश्चात निर्वाचन पंजीयन अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल ने निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार योग दिवस पर योग भी, वोट भी कार्यक्रम के तहत् राष्ट्र के स्वस्थ लोकतंत्र की सुदृढ़ता सुनिश्चित करने हेतु मतदाता पंजीकरण, नैतिक एवं अनिवार्य मतदान हेतु प्रेरित कर मतदाता शपथ दिलवाई गई। योग ब्लॉक नोडल प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी पवन गोदारा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों श्रीडूंगरगढ़ नगर के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों व मातृशक्ति सहित समस्त उपस्थित योगाभ्यासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उपखंड अधिकारी श्रीमती मित्तल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्ति की औपचारिक घोषणा की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!