जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान (SKIT), जयपुर में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का नेतृत्व डॉ.अर्चिका जैन और सत्यवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को योग के महत्व से अवगत कराना और उन्हें नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित करना था। सत्र की शुरुआत विभिन्न आसनों और प्राणायामों से हुई। कार्यक्रम में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे एक प्रेरणादायक अनुभव बताया।
3/related/default